FARRUKHABAD : बुधवार को तीसरे दिन भी ग्राम पंचायतों खिनमिनी, अमलैया आशानंद व होतेपुर के ग्राम प्रधानों के खिलाफ जिला सर्वोदय मण्डल का आंदोलन जारी रहा। सर्वोदय मण्डल का आरोप है कि इन प्रधानों द्वारा बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के मद में आये धन का धोखाधड़ी कर निजी कार्यों में दुरुपयोग किया गया। जिला प्रशासन को इस सम्बंध में कई बार ज्ञापन देने के बाद भी जांच नहीं की गयी। प्रधानों द्वारा शिकायत करने वाले ग्रामीणों पर झूठे मुकदमें तक लगवाने की धमकी दी गयी।
[bannergarden id=”8″]
आंदोलन कर रहे सर्वोदयी कार्यकर्ताओ का कहना है कि भ्रष्ट प्रधानों द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि चाहे जितना आंदोलन करो, मेरा कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। आज सत्यागृहियों ने तीसरे दिन अपनी रणनीति बदलते हुए आमरण अनशन की घोषणा कर दी, जिसमें सुबोध अवस्थी, जयद्रथ सिंह गंगवार, मुन्नालाल राजपूत, सत्यप्रकाश गंगवार, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।
यदुनंदनलाल गोस्वामी एवं राममुरारी शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन गतिरोध को समाप्त किये जाने की दिशा में उदासीनता बरत रहा है। शीघ्र जिला प्रशासन की आंखें न खुलीं तो हम लोग भी सत्यागृह में शामिल हो जायेंगे। अभिमन्यु सिंह मंत्री गांधी आश्रम, राजवीर सिंह, राकेश गंगवार, शिवरतन सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, विपिन पाण्डेय, पं० सेठ बहादुर मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, गोविन्द पाठक, विमल पाल बाजपेयी, सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।