होली का त्यौहार आते ही जहरखुरानी फिर सक्रिय

Uncategorized

dusyantFARRUKHABAD : होली का त्यौहार सर पर है, बाजारों में दुकानें सजना शुरू हो गयीं हैं। लाजमी है कि दूर दराज नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने घर भी लौटेंगे। इस बात का इंतजार सामान्य आदमी ही नहीं वल्कि चोर उचक्के भी बेसब्री से कर रहे हैं। क्योंकि त्यौहार के समय आदमी नौकरी से छुट्टी लेकर अपने घर आता है और बनता है जहरखुरानी गिरोह का शिकार। बीती रात जहरखुरानी गिरोह ने हरियाणा से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति को शिकार बनाकर हजारों रुपये लूट लिये।

जनपद हाथरस के थाना शिकंदराराऊ नैननगला निवासी 26 वर्षीय दुश्यंत पुत्र विजयपाल हरियाणा में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता है। होली का त्यौहार मनाने के लिए दुश्यंत छुट्टी लेकर हरियाणा से घर आ रहा था। हरियाणा से दिल्ली पहुंचने के बाद दुष्यंत ने रोडवेज बस के द्वारा हाथरस के लिए निकला। तभी रास्ते में पड़ोस की सीट पर बैठे एक वृद्व से युवक ने उसे चाय पिला दी। मुफ्त में मिल रही चाय तो दुष्यंत ने पी ली लेकिन चाय के भुगतान के रूप में दुष्यंत के पांच हजार रुपये और मोबाइल चला गया। दुश्यंत को जब होश आया तो वह लोहिया अस्पताल में भर्ती था। उसे समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी अरविंद टन्डन ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

[bannergarden id=”8″]