जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुए तहसील दिवस में 137 में मात्र पांच का निस्तारण

Uncategorized

dm pawan kumar in tahseel diwasFARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में आयी विभिन्न विभागों की 137 शिकायतों में मात्र पांच का ही निस्तारण हो सका।

तहसील दिवस प्रदेश में शुरू होने के समय जमाना कोई और जब तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का मौके पर ही निस्तरण हर संभव करने का प्रयास किया जाता था। लेकिन अब तो तहसील दिवस भी अंतिम सांसें लेता दिखायी दे रहा है। जिस तहसील दिवस में जनपद के आला अधिकारियों सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद होने के बाद भी आम आदमी की आयी 137 शिकायतों में मात्र पांच शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। लोग तहसील दिवस में दूर दराज से यह आश लेकर आते हैं कि जिलाधिकारी की मौजूदगी में उनकी समस्या हर हाल में निबट जायेगी। लेकिन पीड़ितों को खाली हाथ टरका दिया जाता है।

[bannergarden id=”8″]

जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्क्षता में सदर तहसील में हुए तहसील दिवस में कुल 137 प्राथर्नापत्र आये जनमें से राजस्व की 56, शिक्षा विभाग की 5, डूडा की 2, विद्युत विभाग से सम्बधित 7, पुलिस की 12, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 3, बैंक से सम्बंधी 4, नगर पालिका से सम्बंधित 5, विकास कार्यों हेतु 4, नलकूप सम्बंधी 2, जल निगम की 3, सर्वे की 2, समाज कल्याण की 10, चकबंदी की 2, पीडब्लूडी की 1, आपूर्ति विभाग से सम्बंधी 6, डीआरडीए की एक, उद्योग केन्द्र की एक व एक शिकायत पुष्टाहार से सम्बंधी आयी। जिनमें से मात्र पांच शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।

तहसील दिवस मे पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिहं, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, सी एम ओ डा0 राकेश कुमार तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर तहसीलदार समस्त निकायों एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ब्लाक स्तरीय व तहसील से सम्बन्धित अधिकारी आदि मौजूद रहे।