दरोगा की पिटायी से क्षुब्ध ठिलिया चालकों ने कोतवाली घेरी

Uncategorized

arunprakash tiwari daduaaFARRUKHABAD : लाल दरबाजे से घुमना तक सड़क के बीचो बीच सब्जी, चाट व फल की ठिलिया लगाने वाले दुकानदारों को घुमना चौकी इंचार्ज ने पहले जमकर हिदायत दी, बाद में पीट दिया। जिसमें लाठी लगने से कई दुकानदार चुटहिल हो गये। गुस्साये ठिलिया चालकों ने व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में कोतवाली में हंगामा किया। कोतवाल रूम सिंह यादव ने ठिलिया पर सब्जी बेचने वालों को समझा बुझाकर शात कर दिया।

व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लाल दरबाजे पर ठिलिया पर सब्जी बेचने वाले दुकानदार कोतवाली आ धमके और घुमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दरोगा ने पहले हिदायत न देकर सीधे लाठी sonu vedramचलाना शुरू कर दिया। जिससे ठिलिया दुकानदार सोनू पुत्र खिलौना बाथम व वेदराम पुत्र रामप्रसाद चुटहिल हो गये। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने भी कोतवाल के सामने उग्र तेवर दिखाये। कोतवाल रूम सिंह यादव ने ठिलिया चालकों से कहा कि वह लाल सराय टंकी के नीचे ही अपनी सब्जी की ठिलियां लगायें। बाहर ठिलिया लगाने वाले दुकानदारों का चालान किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर दुकानदार अपनी सब्जी टंकी के नीचे बेचेंगे तो कोई पुलिसकर्मी उनसे कुछ नहीं कह सकता।

[bannergarden id=”8″]

अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने सब्जी विक्रेताओं से संगठन बनाने की बात कही और कहा कि संगठन के बाद अगर कोई व्यक्ति सड़क पर ठेली लगाता है तो उसको तत्काल पुलिस के हवाले किया जायेगा।