मंत्री समर्थक प्रधान की हत्‍या से गुस्‍साई भीड़ ने की पुलिस सीओ की बेरहमी से हत्या

Uncategorized

murderउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में इलाके के सीओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक पुलिस इंस्पेक्टर गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ये सारा बवाल तब शुरू हुआ जब शनिवार शाम को बलीपुर गांव के ग्राम प्रधान नन्हे लाल यादव को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

इस सारे बवाल के बीच ग्राम प्रधान के भाई की भी हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि एक जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में पुरानी रंजिश थी, ये दोनों ही गुट समाजवादी पार्टी के विधायक राजा भैया के करीबी हैं। राजा भैया के करीबी गुड्डू सिंह पर ग्राम प्रधान की हत्या के आरोप लगे हैं। इन घटनाओं से साफ हो गया कि यूपी में अपराधियों के दिल में पुलिस-प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है।

[bannergarden id=”8″]

शनिवार शाम करीब 4 बजे बलीपुर गांव के ग्राम प्रधान नन्हे लाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नन्हे लाल यादव गांव से बाहर गए थे वहीं पर उन्हें चार लोगों ने घेरकर उन पर फायरिंग कर दी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस हत्या की खबर मिलने के बाद मृतक ग्राम प्रधान के शव को गांव में लाया गया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद गांव में तनाव फैल गया। कुछ लोगों ने उन लोगों के घरों में आग लगा दी जिन पर हत्या में शामिल होने का शक जताया जा रहा था। इसके बाद वहां पुलिस की टीम पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुट गई लेकिन बेकाबू भीड़ ने पुलिस की टीम पर ही हमला बोल दिया। इसी दौरान सीओ जिया उल हक और इंस्पेक्टर सर्वेश मिश्रा को गोली मार दी गई। पुलिस के मुताबिक गांव में हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि भारी तादाद में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इसके बाद सीओ के शव की तलाश शुरू हुई। इसी दौरान पुलिस को दो शव मिले।

ग्राम प्रधान नन्हे लाल यादव के भाई सुरेश यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घरवालों का आरोप है कि पूरी साजिश रचकर उनके परिवार के दो लोगों की हत्या की गई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश जारी है। बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद के पीछे जमीन का एक झगड़ा है। ग्राम प्रधान नन्हे यादव कुंडा से समाजवादी पार्टी के विधायक राजा भैया के करीबी थे। घटना के बाद इलाके के लोगों को सांत्वना देने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और राजा भैया के छोटे भाई अक्षय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बेकाबू भीड़ के गुस्से को जायज ठहराने की कोशिश की।

समाजवादी पार्टी के नेता की इस दलील से साफ हो जाता है कि आखिर यूपी में कानून-व्यवस्था का ये हाल क्यों है। यहां दिनदहाड़े कत्ल को अंजाम दिया जाता है और कुछ लोगों की भीड़ पुलिस की टीम पर हमला कर देती है।