FARRUKHABAD : लोक सभा चुनाव की आहट नजदीक आते देख एक बार फिर सलमान खुर्शीद ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। शुनिवार को यहां वार्ता के दौरान उन्होंने मुर्गी के बच्चे बांटने से लेकर दरी/कालीन उद्योग की स्थापना के अलावा आलू आधारित उद्योग लगाने के वादों एक बार फिर दोहराया।
लगभग दो माह बाद अपने गृह क्षेत्र में लौटे विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को यहां वार्ता के दौरान बताया कि आगामी 9 मार्च को मोहम्म्दाबाद में ‘दोआब’ दूध डेरी के उद्घाटन के लिये वह यहां स्वयं आयेंगे। उन्होंने कहा कि इसी कंपनी द्वारा शीघ्र ही एक आलू आधारित उद्योग स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मार्च में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मुर्गी के बच्चे वितरित करने की योजना है। उन्होंने अपने जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से शीघ्र ही जनपद में कालीन उद्योग लगाये जाने की योजना का भी खुलासा किया व इस संबंध में प्रेस-ब्रीफिंग के दौरान इस संबंध में मीडिया कर्मियों में पम्फलेट भी वितरित किये।
इस अवसर पर उन्होंने आगामी 16-17 मार्च को फर्रुखाबाद व शमसाबाद में रंगारंग संगीत व मुशायरे के कार्यक्रमों की घोषणा की।