चौकी साधान पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेगी रजनी सरीन की अमरीकी बहू

Uncategorized

dr. rajni sareen1FARRUKHABAD : शहर के मोहल्ला सधवाड़ा स्थित चौकी साधान में साध समाज की ओर से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में आने वाले मरीजों की दिल की जांच डा0 रजनी सरीन की अमेरिकन बहू डा० शुचि आनंद सरीन द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी डा० रजनी सरीन ने अपने आवास पर बुलायी एक वार्ता के दौरान दी।

[bannergarden id=”8″]

उन्होंने बताया कि साध समाज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस शिविर में चिकित्सालय जांच के अतिरिक्त नि:शुल्क दवा वितरण, ईसीजी, पैथोलाजी टेस्ट, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे एवं भोजन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।  शिविर में डा० रजनी सरीन के अलावा डा० सिम्मी अग्रवाल, डा० आशा भल्ला, डा० अंजली गोस्वामी, डा० मनोज मेहरोत्रा, डा० विपुल अग्रवाल, डा० एन पी पाण्डेय, डा० सुबोध वर्मा, डा० गगन कैन्डी, डा० मनीष भल्ला, डा० अरविंद कटियार, डा० आर पी रस्तोगी, डा० पी के रस्तोगी, डा० ए के मिश्रा, डा० सुबोध शर्मा, डा० संजीव बंसल, डा० संध्या बंसल, डा० शुची आनन्द गुर्दा रोग विशेषज्ञ अमेरिका रोगियों का परीक्षण करेंगे।