अपर पुलिस अधीक्षक ने माना एसओजी भंग हो चुकी है

Uncategorized

ASPफर्रुखाबाद: जनपद में एसओजी पुलिस टीम पिछले एक वर्ष पूर्व से ही भंग चल रही है लेकिन फिर भी एसओजी टीम के नाम पर पुलिसकर्मियों की लूटमार जारी है। विदित हो कि तत्कालीन एसपी ओपी सागर के समय में ही एसओजी टीम भंग कर दी गयी थी। जिसके बाद उसका कोई भी गठन नहीं किया गया। लेकिन पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने यह सबकुछ जानबूझकर भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जो एसओजी पुलिस बनकर लोगों से खुलेआम लूटमार करते रहे।

जब एसओजी पुलिस टीम द्वारा कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढपलपुर के ग्रामीणों को पीट पीट कर हाल बेहाल कर दिया गया तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में उबाल आ गया। कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व अन्य सपा नेता पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह से मिलने पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसओजी टीम एवं ग्रामीणों पर की गयी मारपीट की जांच एएसपी ओमप्रकाश सिंह को निर्देश दिये।

जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने वार्ता करने पहुंचे राशिद जमाल व अन्य सपा नेताओं के सामने स्वीकार किया कि एसओजी समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में वह पूर्व में भी लिखित रूप से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को अवगत करा चुके थे। उन्होने बताया कि जांच के बाद वह अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक को सौंप देंगे।