Farrukhabad:शुक्रवार सुबह सुबह घटियाघाट चौकी के निकट दो बच्चो को चुराकर भागते हुए एक बाबा दबोच लिया गया| बाबा भीख मांगने निकला था| मौका देख घर के बाहर खेल रहे दो बच्चो को अपनी झोली (भीख रखने का थैला) में रखकर रफूचक्कर होने की फिराक था| इसी बीच झोली में दबोची गयी बच्चे रोने लगे और शोर सुनकर मोहल्ले के लोगो को शक हो गया| तलाशी लेने पर झोली से दो बच्चे निकले | मोहल्ले वालों ने बाबा की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौप दिया|
भगुआ नगला में विपिन पुत्र हरिकिशन के घर पर बाबा आया था| विपिन के घर पर उनके जीजा पिंटू अपनी ४ वर्षीया पुत्री पूजा के साथ घूमने आये थे| तभी अपने को हरदोई के ग्राम जोगपुर निवासी बताने वाला बाबा विशम्भर पुत्र कल्लू ने विपिन के घर से भीख मांगी| उसके बाद मौका देख कर घर के बाहर खेल रही पिंटू की पुत्री पूजा और विपिन की बेटी सगुन को बाबा ने पकड़कर अपने झोले में डाल लिया| बच्चो ने इसी बीच चिल्लाना शुरू कर दिया| बच्चो का शोर सुन मोहल्ले के लोगो ने बाबा को रेंज हाथो बच्चे चुराते दबोच लिया| बाबा की जमकर धुनाई की गयी उसके बाद घटिया घाट पुलिस चौकी को सौप दिया| जहाँ से उसे कोतवाली फर्रुखाबाद भेज गया|
इस सम्बन्ध में विपिन ने बाबा पर कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत कोतवाली में दी है| कोतवाल रूम सिंह ने बताया की मामले की पूछताछ की जा रही है| सही पाए जाने पर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी|