फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में गंदगी का साम्राज्य है, जिसको लेकर आये दिन संतों व अन्य संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। मंगलवार को नरायणदास गिरी अखाड़ा के संतों द्वारा रैली निकाली गई। रैली के दौरान संत गंदगी देखकर बिफर गये और धरने पर बैठ गये। जिसके बाद संतों ने मेला व्यवस्थापक व थाना प्रभारी से स्वागत भी नहीं कराया।
[bannergarden id=”8″]
मेला रामनगरिया में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ग्राम सफाई कमियों की भले ही तैनाती कर दी गयी हो लेकिन मेला में गंदगी इस कदर पसरी हुई है कि कल्पवासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को नरायण दास गिरी की अध्यक्षता में एक रैली का आयोजन किया गया। धूम धाम से ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली जा रही थी तभी संतों गंदगी देखकर बिफर गये और रास्ते में ही धरने पर बैठ गये। सूचना मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को दी गयी। जिस पर संदीप दीक्षित व मेला थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर संतों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं संतों ने मेला प्रभारी संदीप दीक्षित व थाना प्रभारी से स्वागत नहीं कराया। संतों में मेला प्रभारी की कार्य प्रणाली को लेकर काफी रोष बना हुआ है।