फर्रुखाबाद31july: नवेली दुल्हन को देखते ही जहर खाने से बीमार युवक अजय का जहर उतर गया. जब नवेली दुल्हन ने उसे पूड़ियाँ खिलायीं तो वह पत्नी को हसरत भरी निगाहों से देखने लगा. थाना कमालगंज के भगौआ निवासी राजबहादुर के युवा पुत्र का बीते माह कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी सुरेन्द्र की पुत्री बबली से विवाह हुआ था.
सुरेन्द्र कल शाम बबली को बुला ले गए. इस बात की जानकारी होने पर अजय उदास हो गया. उसने पत्नी को बुलाने की योजना बनायी. कमालगंज बाजार से चूहा मारने वाली सस्ती दवा ले आया. गाँव के वाहर जहर खाकर घर पहुंचा. उल्टी होने पर घर वालों को बता दिया कि जहर खाया है. पिता राजबहादुर ने बताया कि प्राइवेट डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया.
रात में बेटे को काफी देशी घी पिलाकर जहर का असर कम कर दिया. आज सुवह लोहिया अस्पताल लाया. बहू के आते ही वह ठीक हो गया. बबली पति को पूड़ियाँ खिलाते समय मुस्करा रही थी. ससुर को देखते ही चहरे पर पल्लू डाल लिया. जानकारी होने पर वांकी मरीजों व तीमारदारों ने दिल चस्प नज़ारे को देखकर चटकारे लगाए.