फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के ब्लाक प्रमुख के शपथग्रहण समारोह में आये बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कड़े लहजे में विपक्षी पार्टियों को ललकारते हुए कहा कि जिस तरह से कुछ पार्टियां व राजनीतिक लोग कुम्भ व जयपुर को ढाल बनाकर लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन लोगों को यह नहीं मालूम कि आगामी लोकसभा चुनाव की असली लड़ाई तो गंगा और जमुना के मैदान के बीच होगी।
बढ़पुर के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह यादव के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद धर्मेन्द्र के पहुंचने के बाद एसडीएम अरुण कुमार ने यशपाल सिंह यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। जिसके बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में आये बीडीसी, प्रधान व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा कुम्भ व जयपुर को निशाने पर लेकर लोकसभा चुनाव जीतने का सपना देख रही है, वह पूरा नहीं होगा। क्योंकि शायद उन्हें यह नहीं मालूम कि लोकसभा चुनाव की असली लड़ाई गंगा जमुना के बीच के मैदान में होगी और जो यह लड़ाई जीतेगा वह दिल्ली की कुर्सी पर बैठेगा। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सांसद ने कहा कि जिस पार्टी का विदेश मंत्री विकलांगों का पैसा खा रहा है वह पार्टी क्या भला करेगी। माया सरकार पर बरसते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जिस समय बसपा सरकार थी, तो उन्होंने पूरे प्रदेश के खजाने को खाली कर दिया। जब सपा सरकार बनी तो खाली खजाना होने के बावजूद भी उसने अपने द्वारा किये हुए वादे पूरे किये।
जिस समय सांसद धर्मेन्द्र यादव बोलना शुरू कर रहे थे और उन्होंने मंच पर मौजूद नेताओं के नाम लेना शुरू किये तभी उन्होंने सपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा जाटव का नाम नहीं लिया। जिस पर सुषमा जाटव ने मंच से ही धर्मेन्द्र यादव को टोक दिया और कहा कि मेरा नाम भी लीजिए। जिसके बाद सांसद ने अपना भाषण शुरू किया तो उन्होंने पुलिस, शिक्षा, कन्या विद्या धन के अलावा अन्य कई योजनाओं व समस्याओं के निस्तारण की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ज्यादातर सभी विभागों की समस्याओं को दूर किया है। तभी बीच में ग्राम बिजाधरपुर की प्रधान नीलम दुबे उठकर खड़ी हो गयीं। उन्होंने सांसद से प्रधानों की समस्या सुनने को कहा। लेकिन सांसद सुनने को तैयार नहीं हुए और प्रधान को आखिर वापस अपनी कुर्सी पर बैठना पड़ा।
[bannergarden id=”8″]
कार्यक्रम में श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित ने युवाओं को शतप्रतिशत वोट करने की सलाह दी तो वहीं मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सपाइयों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता बिलकुल बिफिक्र रहें। उनके इरादों को कोई बदल नहीं सकता। जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में रामप्रकाश यादव कल्लू, कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया, कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, लव यादव, समीर यादव, अनिल श्रीवास्तव, ललुआ यादव आदि लोग मौजूद रहे।