ध्वनि इण्डेन गैस एजेन्सी पर छापे के दौरान मिली खामियां, ताला डाल जयभैरव एजेंसी से अटैच

Uncategorized

gulab singhकायमगंज (फर्रूखाबाद)। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम व पूर्ति विभाग के आला अधिकारियों ने गुरूवार को ध्वनि इण्डेन गैस एजेन्सी पर छापा मारा। उन्होंने एक एक सिलेण्डर की गहनता से जांच पडताल की। छापे के दौरान टीम को कम गैस होने की पुष्टि हो गयी। जिससे एजेंसी पर ताला डलवाकर उपभोक्ता भैरव गैस एजेंसी पर अटैच कर दिये गये।

[bannergarden id=”8″]

गुरूवार को जिलापूर्ति अधिकारी गुलाब चन्द यादव, एसडीएम राकेश कुमार पटेल, तहसीलदार सरोज कुमार, पूर्ति निरीक्षक विंद्रा प्रसाद मय पुलिस फोर्स के ध्वनि इण्डेन गैस के रूटौल स्थित गोदाम पर छापा मारा। जहां जिलापूर्ति अधिकारी एसडीएम ने एक एक सिलेण्डर का वजन कराया। जहां खाली सिलेण्डरों की संख्या 591 मिली। सिलेण्डरों में 16 सिलेण्डर 19 किलो के मिले। 15 सिलेण्डर 14 किलो के भरे हुए मिले। 14 सिलेण्डर घरेलू मिले। सिलेण्डर संख्या 566436 में 3 किलो 200 ग्राम गैस कम मिली। 419058 में 5 किलो 200 ग्राम गैस कम मिली। 088432 में 2 किलो गैस कम मिली। 19 किलो के सिलेण्डर नम्बर 47408 एक सिलेण्डर में 1.5 किलो गैस कम मिली। 27 सिलेण्डर खाली जो कई महीने पूर्व नबावगंज से पकडे गये थे वह मिले।

6 फरवरी को 294 सिलेण्डरों की लाट गोदाम में आयी थी। जिसका कोई भी रिकार्ड नहीं मिला। ध्वनि गैस एजेन्सी मालिक को कई बार जिलापूर्ति अधिकारी ने फोन द्वारा बुलाना चाहा। लेकिन वह मौके पर नहीं आये। इसके बाद डीआईओएस व तहसीलदार ने ध्वनि इण्डेन गैस एजेन्सी को फर्रूखाबाद की जयभैरव एजेन्सी से संयुक्त कर दिया। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि गोदाम में कई खामियां मिली हैं। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी। इसके बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा।