निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन कटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जनपद में शिक्षकों के स्कूलों से गायब रहने का सिलसिला पुराना चल रहा है ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा भी एक दो शिक्षकों पर कार्यवाही करके ही खानापूरी की जा रही है। विकासखण्ड शमसाबाद में बीते २३ जनवरी को एबीएसए के निरीक्षण में स्कूलों से अनुपस्थित मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।

[bannergarden id=”8″]

बीते २३ दिसम्बर को एबीएसए राजेपुर अनिल शर्मा व एबीएसए शमसाबाद ज्ञान प्रकाश द्वारा विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक योगेन्द्र कुमार, शिक्षा मित्र प्रीती, अनिल अनुपस्थित पाये गये। वहीं प्राइमरी विद्यालय मानिकपुर में प्रधानाध्यापक सवर सिंह व शिक्षामित्र हरिओम, सुमन, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर में सहायक अध्यापक प्रताप सिंह, शिक्षामित्र ओमप्रकाश व हरीसिंह स्कूल से गायब मिलने पर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गयी। बीएसए भगवत पटेल ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन व शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये।