क्षत्रिय महासभा 6 फरवरी को करायेगी 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह

Uncategorized

raghvendraफर्रुखाबाद: क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर ने बढपुर स्थित होटल राजपूताना में प्रेस वार्ता में कहा कि क्षत्रीय महासभा सामाजिक समरसता के अपने अभियान के तहत 6 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरवंश सिंह होंगे। उन्‍होंने कहा कि जिनसे बेटी का सम्बन्ध नहीं हो सकता उनसे हमने रोटी का सम्बन्ध बनाने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि क्षत्रिय महासभा ने देश में रचनातमक कार्यों व सामाजिक समरसता के लिए काम कर रही है।

श्री राठौर ने कहा कि समारोह में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। बघार स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल के सामने क्षत्रीय भवन में 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से सायंकाल तक सभी सामूहिक विवाह समारोह संपन्न होंगें। उन्होंने बताया कि सभी शादियाँ गायत्री सत्यपीठ शांतिकुंज हरिद्वार की टीम द्वारा गायत्री पद्धति वेदमन्त्रों के उच्चारण से संपन्न कराई जायेंगीं ।

[bannergarden id=”8″]

श्री राठौर ने बताया कि नव दम्पत्तियों को दैनिक जीवन उपयोगी बस्तुएं भी क्षत्रिय महासभा की तरफ से दी जायेंगी। उन्‍होंने जनपद के क्षत्रियों का आवाहन किया कि वह इस सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचकर वर-वधुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। वार्ता के समय मौजूद महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राजू ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरवंश सिंह होंगे । महा सभा के प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगें। इस अवसर पर कै० डीएस राठौर, राम बहादुर सिंह, प्रदीप राठौर, जीतेन्द्र सिंह राठौर, संदीप राठौर, देवेन्द्र सिंह लालू, ब्रज मोहन सिंह आदि मौजूद रहे ।