फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर कलान के ग्राम मझरिया निवासी 21 वर्षीय विमला पत्नी लाला बाबू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में जल गयी। गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
[bannergarden id=”8″]
तकरीबन दो वर्ष पूर्व विमला का विवाह मझरिया निवासी लल्ला बाबू के साथ हुआ था। मूल रूप से लल्ला कृषि कार्य करता है। शादी के तकरीबन एक वर्ष तक घर में सब ठीक ठाक चलता रहा और अचानक ससुरालियों ने विमला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी विमला ने अपने घर पर दी। सूचना पर कई बार उसका भाई सत्येन्द्र अपने बहनोई को समझाने के लिए गया लेकिन बात नहीं बन रही थी। लल्ला बाबू के घर पर उसकी मां और बड़ा भाई शिवपाल रहता है। शिवपाल का विवाह नहीं हुआ। अक्सर तानों और मारपीट से परेशान हो रही अपनी बहन को सत्येन्द्र पांच माह पूर्व अपने घर खरगपुर थाना राजेपुर में ले आया। बीते शनिवार को लल्ला बाबू अपनी ससुराल पहुंचा और कह सुनकर विमला को अपने घर वापस ले गया। रविवार को सत्येन्द्र के फोन पर लल्लाबाबू के परिवारी संजीव का फोन आया कि विमला आग से जल गयी है और उसे जलालाबाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर विवाहिता का भाई सत्येन्द्र व परिवारी रामआसरे यादव पहुंचे तो वहां उन्हें इलाज की संतुष्टि नहीं मिली। विमला को संजीव ने ही अस्पताल में भर्ती कराया था।
इलाज से संतुष्ट नहीं हुए विमला का भाई सत्येन्द्र उसे लेकर लोहिया अस्पताल के लिए निकला। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्येन्द्र ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सत्येन्द्र ने बताया कि उसने फोन द्वारा मिर्जापुर थाने में घटना के सम्बंध में सूचना दी है।