माडल स्टेशन पर बनेगा फूड प्लाजा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद माडल स्टेशन पर पहुंचे उप संभागीय प्रबंधक रेलवे ने बताया कि फर्रुखाबाद माडल स्टेशन के निकट बने पुराने टिकट घर के पास पार्किंग की जगह में फूड प्लाजा बनाने की तैयारियां की जा रहीं हैं। जिसको शीघ्र ही तैयार कराया जायेगा।

डीआरएम आर के मित्तल ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर कई फेर बदल करने की घोषणायें कीं। जिसमें उन्होंने कहा कि माडल स्टेशन के मुख्य द्वार को सिर्फ निकासी के लिए ही रखा जायेगा। प्रवेश के लिए यात्री जीआरपी थाने के पास से होकर स्टेशन पर पहुंचेंगे। वहीं रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर हाईमास्क लाइट भी लगायी जायेंगी। इसके साथ ही पार्किंग ठेकेदार के बैठने के लिए टीनशेड इत्यादि की व्यवस्था भी रेलवे करवा रहा है। प्लेटफार्म नम्बर दो पर निरीक्षण के दौरान टूटी दीवार से प्लेटफार्म पर चढ़कर जा रहे लोगों को देखकर डीआरएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने टूटी दीवार को जुड़वाकर रास्ता बंद करने के निर्देश स्टेशन मास्टर जयप्रकाश श्रीवास को दिये।