कायमगंज (फर्रुखाबाद) : उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने नगर के शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर अचानक छापा मारकर स्टाक व असलहों की जांच की। छापेमार कार्यवाही से शस्त्र विक्रेताओ में हड़कंप की स्थिति रही।
उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल तथा क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह ने शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने गहनता से जांच पड़ताल की। इस सिलसिले में सबसे पहले वे राजीव कुमार वर्मा आर्म्स स्टोर बजरिया पर गये। जहां उन्होने स्टोर में उपलब्ध कारतूसों की संख्या का स्टाक रजिस्टर से मिलान किया। इसके बाद बंदूकों, रायफल्स का स्टाक चेक करते हुए यह भी जांचा कि स्टोर में कितने हथियार जमा हैं और कितने बिक्री के लिए स्टाक में मौजूद हैं। यहां से वे रामभरोसेलाल वर्मा एण्ड सन्स आर्म्स स्टोर लोहाई रोड कायमगंज पर गये और यहां भी बारीकी के साथ हथियारों एवं कारतूसों की जांच पड़ताल करते हुए उनका पंजिकाओं से मिलान कर देखा। इसके बाद उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी शिवशंकर वर्मा आर्म्स स्टोर पर जांच करने के लिए गये और यहां भी उन्होंने कारतूसों के साथ बन्दूकों, रायफल्स, पिस्टल तथा रिवालवर्स के स्टाक की सघन जांच की।
इस दौरान सभी आर्म्स विक्रेताओं को उपजिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने सत्यापित रिकार्ड रजिस्टरों की छाया प्रतियां उपजिलाधिकारी कायमगंज के कार्यालय में जमा कर दें। इस छापामार कार्रवाई से शस्त्र विक्रेताओं में हडकम्प मच गया।