पोलियो ड्राप पिलाने के इंतजार में घंटों बैठीं रहीं महिलायें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत करने के लिए लोहिया अस्पताल का चयन किया गया था। जहां मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को पहुंचकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना था। सीडीओ के आने की सूचना पर पहले से ही अस्पताल के अलावा अन्य महिलाओं को बच्चों के साथ बुला लिया गया। कई घंटे लेट पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी के इंतजार में महिलायें मासूमों को लिए ठिठुरती हवा में बैठी रहीं।

अपने निर्धारित समय से तकरीबन दो घंटे विलम्ब से पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार के साथ पहुंचकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया। अधिकारियों के आने से पूर्व पहले से ही महिलाओं को बच्चों सहित बुला लिया गया था। ठिठुरन भरी हवा के साथ महिलायें अधिकारियों के आने के इंतजार में घंटों खड़ीं रहीं। तब जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जा सका।

लोहिया अस्पताल के ओपीडी में मुख्य चिकित्साधिकारी पहुंचे, उनके आने का समय साढ़े 10 बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन तकरीबन 12 बजे के आस पास सीडीओ के पहुंचने से महिलाओं में काफी रोष दिखा। इस दौरान अपर चिकित्साधिकारी राजबीर सिंह, सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।