फर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव मेरापुर छावनी निवासी अनुराधा पत्नी मुकेश शाक्य को अज्ञात कार सवारों ने लिफ्ट देकर लूट लिया। मामले की सूचना शहर कोतवाली दी गयी।
जानकारी के मुताबिक थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी राजबीर शाक्य अपनी पुत्री अनुराधा को उसकी ससुराल मेरापुर छावनी से लेकर अपने घर आ रहे थे। 14 जनवरी को राजबीर शाक्य की पुत्री की शादी थी। जिसमें अनुराधा शामिल होने के लिए बीते 9 जनवरी को आ रही थी। भोगांव से एक अज्ञात कार सवार ने दोनो को जहानगंज छोड़ने की बात कही। जिस पर राजवीर शाक्य व अनुराधा गाड़ी में बैठ गये। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने अनुराधा से कहा कि जमाना ठीक नहीं है पैरों में पहने हुई तोड़ियां उतारकर झोले में रख लो। जिस पर अनुराधा ने तोड़ियां उतारकर बैग में रखकर अन्य जेबरातों के साथ रख दीं। तभी उस व्यक्ति ने चाकू की नोक पर अनुराधा के पिता राजबीर को अपने कब्जे में ले लिया और जेबर लेकर दोनो को उतार दिया। लेकिन अनुराधा ने इसकी जानकारी अपने मायके आकर किसी को नहीं दी। बारात विदा होने के बाद 15 जनवरी की सुबह उसने लूट के रहस्य का खुलासा किया। जिस पर परिजन महिला को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे।
महिला का आरोप, दीपक व अरविंद ने ही की उसके साथ लूट
बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौराहे के निकट पुलिस ने घेराबंदी करके महरूपुर रावी कमालगंज निवासी अन्तर्जनपदीय गिरोह का सदस्य दीपक पुत्र हरीबाबू व शहर क्षेत्र के लकूला निवासी अरविंद पुत्र महेन्द्र को गिरफ्तार कर काले कलर की स्कार्पियो गाड़ी व दो देशी तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया था। दीपक व हरीबाबू पर लूट और धोखाधड़ी के मामले में पहले से ही बरेली थाने में मुकदमें पंजीकृत थे। खबर छपने के बाद उसमें छपी आरोपियों की तस्वीर को देखकर महिला ने दोनो आरोपियों के द्वारा ही लूटपाट करने की पुष्टि की। मामले की जानकारी शहर कोतवाली एस एस आई को दी गयी। एस एस आई विग्गन सिंह ने महिला से कहा कि 24 जनवरी को आरोपी जेल से अदालत में आयेंगे। तभी शिनाख्त करना।