तीमारदारों को प्रसव कक्ष में घुसने से मना करने पर चौकीदार की धुनाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद : राममनोहर लोहिया अस्पताल के महिला बार्ड में प्रसव के लिए एक महिला के तीमारदारों ने उस समय चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी जब उसने प्रसव कक्ष में तीमारदारों को जाने से रोक दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने से पहले तीमारदार गर्भवती महिला को अस्पताल से लेकर चले गये।

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मुड़गांव निवासी महिला रोली को प्रसव के लिए रविवार को लोहिया महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला के साथ गांव की आशा शीशवती व परिजन भी थे। आपातकालीन चिकित्साधिकारी डा.अंजली श्रीवास्तव ने रोली का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि रोली को आपरेशन से प्रसव हो सकेगा। जिसके लिए एक बोतल खून की आवश्यकता भी पड़ेगी। ब्लड की व्यव्स्था करने परिजन ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां उनका एक कर्मचारी से विवाद हो गया। इसके बाद रोली के साथ आये लोग महिला अस्पताल पहुंचे और प्रसव कक्ष में घुसने लगे। वहां चौकीदार विजय कुमार ने परिजनों को कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा। जिस पर मौके पर मौजूद रोली के परिजनों का चौकीदार से विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ने पर महिला रोली के तीमारदारों ने चौकीदार विजय कुमार की जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीमारदार महिला को लेकर रफूचक्कर हो गये।

आपातकालीन चिकित्साधिकारी डा.अंजली श्रीवास्तव ने घटना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.अचला ने बताया कि घटना की तहरीर रात में ही भेजी गयी, जिसे वापस कर दिया। सोमवार सुबह कोतवाली प्रभारी से बात की गयी तब तहरीर ली गई। कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि सूचना पर फोर्स भेज दिया था। तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।