फर्रुखाबाद: शुक्रवार को हुए बढ़पुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने बसपा प्रत्याशी गुरुदीप को 10 मतों से पराजित कर ब्लाक प्रमुख की सीट पर कब्जा कर लिया।
प्रातः 10 बजे से शुरू हुए बढ़पुर ब्लाक के मतदान में यशपाल यादव ने 21 मत प्राप्त किये। वहीं बसपा प्रत्याशी गुरूदीप सिंह कटियार को 11 वोट मिले। मतदान शुरू होने के तुरंत बाद से ही बढ़पुर ब्लाक के बाहर बसपाइयों व सपाइयों में पाला खिंचा रहा। गुरुदीप व यशपाल अंदर मतदान स्थल पर डटे रहे तो सपा के पक्ष में जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल, रामप्रकाश यादव कल्लू आदि ने मोर्चा संभाला तो वहीं गुरुदीप की तरफ से बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार, महेन्द्र कटियार आदि ने अपनी वस्तु स्थिति दर्ज करायी। तकरीबन 10 बजे मतदान शुरू होने के बाद 2 बजे तक ही 62 मतों में से तकरीबन 33 मत पड़ गये। कुल मिलाकर समय पूरा होने तक मात्र 35 वोट ही पड़ सके। निर्वाचन अधिकारी बने एस डीएम अमृतपुर अरुण कुमार ने मतपेटी में मत सील करवाकर पुनः उसकी सील तुड़वायी और गिनती शुरू की। एसडीएम ने ही चुनाव परिणाम घोषित किये। जिसमें यशपाल को 21 व गुरुदीप को 11 मत मिले। गुरुदीप के दो मत निरस्त कर दिये गये व एक वोट किसी मतदाता ने ब्लैंक ही डाल दिया। कुल मिलाकर तीन मत निरस्त हुए। गुरुदीप अपनी हार की सूचना मिलने के बाद ब्लाक से बाहर आ गये। वहीं यशपाल की जीत की सूचना सपाइयों को लगते ही सपाइयों ने ब्लाक गेट पर ही पुलिस व प्रशासन के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी। जिसको पुलिस ने बमुस्किल नियंत्रित कर पाया। वहीं बसपा प्रत्याशी गुरुदीप कटियार के पिता महेन्द्र कटियार व बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सपा प्रत्याशी पर धांधली का आरोप लगाया और कहा कि सपा ने दबंगई से मतदान कराया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रत्याशी ने अपने एक शीतगृह में बाकी मतदाताओं को बंद कर रखा है। अगर सारे मत पड़ते तो उनकी जीत पक्की थी। इसी डर से बाकी मत नहीं पड़ पाये। यह बात एस डी एम अरुण कुमार चुपचाप खड़े बसपा प्रत्याशी का आरोप सुनते रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी ने बसेली, मऊदरवाजा के बीडीसी लक्ष्मण सिंह के पुत्र रवीकांत से भी मीडिया की बात करवायी। जिसमें रवीकांत ने सपा प्रत्याशी पर उनके पिता को 14 दिसम्बर को ही पकड़ लेने का आरोप लगाया।
यशपाल सिंह के ब्लाक से जीतने के बाद बाहर आते ही सपाइयों ने नारेबाजी के साथ उन्हें गोद में उठा लिया और ढोल तमाशों के साथ जिला कार्यालय पहुंचे। जहां से सभी सपा नेता लोहिया मूर्ति पर पहुंचे और राममनोहर लोहिया की मूर्ति का माल्यार्पण किया। वहीं माल्यार्पण के दौरान ही एक सपा नेता ने अपनी लाइसेंसी राइफल हर्ष फायरिंग के लिए निकाली लेकिन मौके को भांपते हुए अन्य नेताओं ने इसका विरोध कर तत्काल राइफल गाड़ी में रखवा दी।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह बाबी, महासचिव समीर यादव, सुषमा जाटव, कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल, रामप्रकाश यादव उर्फ कल्लू के अलावा अन्य सपाई मौजूद रहे।