आवास विकास में बाइक चोर को रंगे हाथों दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में दिनों दिन हो रहीं बाइक चोरियों पर पुलिस शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। आवास विकास के सिटी अस्पताल व डाक्टर उदय राज के अस्पताल के बाहर से कई बाइकें चोरी हो चुकीं हैं। बाइक चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है।

मंगलवार को देर शाम शहर के आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति के निकट एक व्यक्ति की बाइक का ताला तोड़कर ले जाते समय लोगों ने रंगे हाथों बाइक चोर को पकड़ लिया। बाइक चोर ने अपना नाम अनिल पुत्र राजेन्द्र निवासी बहोरिकपुर जहानगंज बताया। अनिल के पास से मोटरसाइकिल का ताला खोलने की मास्टर चाबी के अलावा एक बाइक की चाबी इत्यादि भी बरामद की गयी। सूचना पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और बाइक चोर अनिल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पकड़े गये चोर अनिल ने बताया कि उसे मास्टर चाबी खन्डौली निवासी अमर सिंह ने दी है। इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से गायब हुईं अन्य मोटरसाइकिलों के मिलने का रास्ता साफ होगा। पूछताछ के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।

तारीख २७ दिसम्बर _ आवास विकास स्थित सत्यम हास्पिटल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार मिश्रा पुत्र रमेशचन्द्र मिश्रा ने बाइक चोरी हो जाने की तहरीर फर्रुखाबाद शहर कोतवाली में दी थी। उन्होंने कहा कि वह अपने अस्पताल के बाहर बाइक खड़ी करके चले गये। तभी चोरों ने बाइक संख्या यूपी 30/6225 को चुरा लिया था।
तारीख १९ दिसम्बर _ अधिवक्ता राजीव यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी न्यू फौजी कालोनी लोको रोड फतेहगढ़ 19 दिसम्बर को किसी काम के लिए फतेहगढ़ स्टेट बैंक गये हुए थे। तभी उन्होंने अपनी बाइक संख्या यूपी 74ए 7208 को खड़ा कर दिया। जब वह बैंक से वापस आये तो बैंक के सामने अपनी बाइक न देख तत्काल उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आयी। बाद में तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कारगर उपाय नहीं किया गया।
तारीख १८ दिसम्बर _ आवास विकास क्षेत्र में स्थित लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बजरिया हरलाल निवासी सुभम सक्सेना पुत्र चन्द्रप्रकाश सक्सेना आवास विकास की गाड़ी को उड़ा दिया।
सुभम ने अपनी हीरो हाण्डा स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 76एम 3215 के चोरी हो जाने के सम्बंध में तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह को तहरीर व चोर की वीडियो उपलब्ध करायी। सीओ सिटी ने शहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी विग्गन सिंह यादव को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये थे।