शीत लहर: डीएम के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों की 6 जनवरी तक छुट्टी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं की 6 जनवरी तक के लिए छुट्टी कर दी। वहीं अध्यापक लगातार स्कूलों में हाजिरी देंगे।

बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जिससे छोटे छोटे बच्चों को स्कूलों तक आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए 31 दिसम्बर तक की शीतकालीन छुट्टी कर दी गयी थी। 1 जनवरी को ठंड का सिलसिला खत्म न होते देख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने छुट्टी को आगे बढ़ाते हुए 6 जनवरी कर दिया। 7 जनवरी को सभी विद्यालय यथावत खुलेंगे। वहीं बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि वह अपने तयशुदा समय से यथावत स्कूल में जाकर काम काज निबटायेंगे।