कन्‍नौज से तुलना मत करिये, वहां के एमपी का पति प्रदेश का मुख्‍यमंत्री है

Uncategorized

#नये साल में शुरू होगी दूध फैक्‍ट्री, आलू का कारखाना भी शीघ्र#

फर्रुखाबाद: जनपद में विकास कार्यों की दशा के संदर्भ में कन्‍नौज का उदाहरण दिये जाने पर सलमान खुर्शीद ने चुटकी लेते हुए कहा कि भई कन्‍नौज की बात मत करिये, वहां के एमपी का पति प्रदेश का मुख्‍य मंत्री है। उनहोंने कहा कि मोहम्‍मदबाद में आधुनिक दूध डेरी जनवरी में प्रारंभ हो जायेगी। एक आलू फैक्‍ट्री की भी शुरुआत शीघ्र होने की संभावना है।

देश और विदेश के मुद्दों पर लंबी वार्ता के बाद जब केंद्रीय विदेश मेंत्री सलमान खुर्शीद से जनपद के विकास के विषय पर बात की गयी तो स्‍वभाविक असहजता उनके चेहरे पर साफ नजर आयी। उनहोंने कहा कि सांसद की हैसियत से वह जो कुछ कर सकते हैं, कर रहे हैं। कन्‍नौज के विकास की दिशा में काफी आगे होने का उलाहना दिये जाने पर सलमान चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्‍होंने कहा कि भई कन्‍नौज की बात मत करिये, वहां के एमपी के पति प्रदेश के मुख्‍यमंत्री हैं। इसी में उन्‍होंने यह ताना भी दिया कि यहां के एमपी की पत्‍नी को भी विधान सभा भेजा होता तो शायद स्‍थिति कुछ और होती।

उन्‍होने कहा कि मोहम्‍मदबाद में उनके प्रयासों से लग रही दूध डेरी जनवरी तक प्रारंभ हो जायेगी। आलू प्रसंस्‍करण फैक्‍ट्री भी शीघ्र प्रारंभ हो जाने की संभावना है। रेलवे स्‍टेशन की दुर्दशा के विषय में ध्‍यान दिलाये जाने पर उन्‍होंने कहा कि वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री उनके मित्र हैं, उनसे इस संबंध में बात की है। आगामी बजट में रेलवे स्‍टेशन के आधुनिकीकरण के अतिरिक्‍त और भी कई मुद्दों पर उनका विचार विमर्श हुआ है।