फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल की बार्ड आया के पुत्र की ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घायल होने के बाद सूचना पर पहुंची इमरजेंसी सेवा की एम्बुलेंस ने घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लोहिया अस्पताल में बार्ड व्याय के पद पर तैनात देवीदयाल की मौत तकरीबन बीस वर्ष पूर्व हो गयी थी। जिसके बाद उसकी पत्नी मालती को मृतक आश्रित में बार्ड आया की नौकरी दी गयी। मालती के तीन पुत्र थे। जिसमें सबसे बड़ा राजू जिसका विवाह भी हो चुका है। उससे छोटा मंगल व सबसे छोटा रिंकू था। मंगल नशा इत्यादि भी करने का आदी बताया गया है। मृतक मंगल की मां मालती ने बताया कि प्रातः तकरीबन 10 बजे मंगल घर से शर्ट सिलवाने के लिए निकला था। जिसके बाद दोबारा घर नहीं लौटा। कानपुर से जा रही लखनऊ कासगंज ट्रेन की चपेट में आने से मंगल बुरी तरह से घायल हो गया। मंगल के घायल होते ही ट्रेन रुक गयी व यात्रियों की काफी भीड़ भी लग गयी। जिस पर किसी ने उसके ही मोबाइल से सूचना परिजनों को दी। इससे पहले आपातकालीन एम्बुलेंस ने पहुंचकर मंगल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।