फर्रुखाबाद: रेडिकल इन्स्पायरिंग पब्लिक स्कूल समिति के संयोजक धीरेन्द्र सिंह फौजी ने एक दर्जन विकलांगों के साथ पहुंचकर विकलांगों का भरण पोषण भत्ता बढ़ाने सहित 11 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें भारत के अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश के विकलांगजनों का भी भरण पोषण भत्ता 300 रुपये मासिक के स्थान पर 500 रुपये मासिक किये जाने, भत्ता प्राप्त करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष मासिक के स्थान पर 5 वर्ष करते हुए अवशेष भत्ता एरियर के रूप में दिये जाने, 80 से 100 प्रतिशत विकलांग व 60 वर्ष से अधिक उम्र के विकलांगों को 1000 रुपये प्रति माह भत्ता दिये जाने की मांग की गयी।
उन्होंने मांग उठायी कि विकलांग छात्रों को विशिष्ट छात्र का दर्जा देकर सामान्य छात्रों की अपेक्षा विशिष्ट छात्रवृत्ति प्रति कक्षा स्तर पर 4 गुनी बढ़ाकर प्रदान किये जाने तथा उच्च शिक्षा हेतु ब्याज रहित ऋण दिया जाये, शिक्षित विकलांग जनों को कालेज अथवा अपनी नौकरी पर आने जाने के लिए तिपहिया स्कूटर हेतु अनुदान दिया जाये। विभिन्न कोचिंगों की निःशुल्क व्यवस्था की जाये, विकलांगों को अंत्योदय व बीपीएल कार्ड बनाये जाने सहित चुनावों में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित किये जाने की मांग की गयी।
इस दौरान आनन्द बाबू राही, मोहित कुमार, अंकित कुमार, कुमारी चांदनी, कुमारी रेनू, कुमारी सुमन, लक्ष्मी देवी, अंकित कुमार, बृजेश, जगवीर सिंह, सतीश चन्द्र आदि मौजूद रहे।