खोजी कुत्ते की निशानदेही पर गढ़िया के ग्रामीणों ने सींगनपुर घेरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गढ़िया ढिलावल निवासी रामप्रकाश पाल के 5 वर्षीय पुत्र की हत्या की जांच के लिए कानपुर से डॉग स्क्वैड को मंगाया गया। जिसके लिए कानपुर से डाग प्रशिक्षक सुभाषचन्द्र एक लैमन नामक कुत्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां से कुत्ते की निशानदेही पर पीछे पीछे पहुंचे गढ़िया के ग्रामीणों ने सींगनपुर ग्राम को घेर लिया है। एक घर में कुत्ते के घुसने के बाद मकान मालिक की पुलिस व ग्रामीणों ने जमकर पिटायी कर दी।

डाग क्वैड टीम जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची तो डाग प्रशिक्षक सुभाषचन्द्र ने सबसे पहले रमन के शव को कुत्ते द्वारा सुंघाया। उसके बाद कुत्ते के पीछे पीछे चलने लगे। कुत्ते के पीछे गढ़िया ढिलावल के सैकड़ों ग्रामीण भी चल पड़े। खोजी कुत्ता मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के पीछे होता हुआ सींगनपुर गांव के निवासी भगवानदीन गौड़ के ट्यूबवेल के पास रुक गया। जहां पर पानी की टंकी पर बच्चों के पैर के निशान थे। इसके बाद ट्यूवबेल मालिक भगवानदीन गौड़ को मौके पर बुलाया गया व ट्यूबवेल खुलवाकर देखा। जहां कुछ न मिलने पर दोबारा कुत्ते को लाकर बच्चे के पैर सुंघाये गये और दोबार कुत्ते को सींगनपुर ग्राम की तरफ ले जाया गया। जहां पर खोजी कुत्ता सींगनपुर ग्राम के किशनपाल पुत्र श्याम सिंह के घर में घुस गया। कुत्ते के पीछे से पुलिस फोर्स भी घर में घुस गया। घर की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी में किशनपाल के घर से एक तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद किशनपाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान किशनपाल का पुत्र प्रदीप वहां से भागने लगा। उसे भागते देख ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। जैसे तैसे ग्रामीणों से पुलिस ने प्रदीप को छुड़वाया।

सींगनपुर ग्राम में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ज्यादातर ग्रामीण अपने घरों से भाग गये। जो ग्रामीण अपने घरों में हैं उन्होंने अदंर से अपने कमरों को बंद कर लिया। वहीं गढ़िया ढिलावल के ग्रामीण सींगनपुर को चारो तरफ से घेरे हुए हैं।