फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने नई बस्ती स्थित रमा कनौजिया के आवास पर एक बैठक कर दो दिसम्बर को घटियाघाट के अलावा अन्य घाटों पर मानव श्रंखला बनाने के कार्यक्रम पर जोर दिया गया। इस दौरान कहा गया कि घटियाघाट पर चार किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला का निर्माण किया जायेगा।
गंगा समग्र झंडी बाला एक्सटेंशन नई दिल्ली के तत्वावधान से आयोजित होने वाले दो दिसम्बर के कार्यक्रम में ढाई घाट, घटियाघाट, श्रंगीरामपुर में भाजपा एक साथ मानव श्रंखला का निर्माण करेगी। जिसमें ढाई घाट का नेतृत्व मिथलेश अग्रवाल, घटियाघाट में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व श्रंगीरामपुर में देवकी सहाय पालीवाल करेगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि यह जनपद का सौभाग्य है कि गंगा जैसी पवित्र नदी यहां से गुजरी। जबकि कई ऐसे जनपद व राज्य हैं जहां गंगा का जल मिलना बहुत टेड़ी खेरी है। लेकिन हम गंगा में प्रदूषण व गंदगी फैलाकर उसके जल को दूषित कर रहे हैं। यह बहुत ही निंदनीय है। गंगा तो अविरल बहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा जन्म से मृत्यु तक इंसान का साथ देती है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य, सुधांशुदत्त द्विवेदी, रमा कनौजिया आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संजय गर्ग, धर्मेन्द्र कटियार, चित्रा अग्निहोत्री के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।