कायमगंज (फर्रुखाबाद) : एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने ड्रिल वाद विवाद भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर नायब सूबेदार रामकेश सिंह तथा हवलदार राजीव कुमार ने एनसीसी संगठन के बारे मे जानकारी देते हुए एनसीसी के मुख्य उद्देश्यों को बताया।
सीपी विद्यानिकेतन कायमगंज में एनसीसी दिवस को मनाया गया। जिसमें कैडेट्स ने ड्रिल वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर नायब सूबेदार रामकेश सिंह तथा हवलदार राजीव कुमार ने एनसीसी संगठन पर प्रकाश डाला। वहीं केयर टेकर अनुपम मिश्र ने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी की स्थापना 16 जुलाई 1948 में हुई थी। कर्नल जीजी बैभूर पहले निदेशक नियुक्त किये गये थे। वर्ष 1962 में इस पद का नाम महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर रखा गया था। आज एनसीसी की कुल नफरी 11.63 लाख है। जिसमें देश के लगभग 4560 कालेज तथा 3106 स्कूलों के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। एनसीसी का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में अच्छे नागरिक के गुणों का विकास करना है। जिससे वे देश व समाज के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें।