अरविंद केजरीवाल के ‘आम आदमी पार्टी’ की रविवार को दिल्ली में होने वाली रैली स्थगित कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने ‘मोहर्रम’ के जुलूसों के चलते रैली के लिए इजाज़त नहीं दी, लिहाजा रैली का आयोजन टाल दिया गया। 26 नवंबर को जंतर-मंतर पर सार्वजनिक सभा से पहले केजरीवाल ने राजघाट से शहीदी पार्क तक रैली निकालने की तैयारी कर रखी थी।
पार्टी आज कौशंबी कार्यालय में नेशनल काउंसिल की पहली बैठक भी करेगी। इस पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं होगा, महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण मिलेगा। केजरीवाल ने कहा है कि 26 नवंबर को जंतर-मंतर पर जुटने वाले लोगों को पार्टी का संस्थापक सदस्य माना जाएगा। 10 रुपए की सहयोग राशि देकर कोई भी तीन साल के लिए आम आदमी पार्टी का सदस्य बन सकता है।
‘आम आदमी पार्टी’ का मकसद कानून निर्माण में ग्रामसभा को ज्यादा हिस्सेदारी देना और उच्चतर न्यायपालिका को आम आदमी के लिए ज्यादा सुलभ बनाना होगा। शनिवार को कंस्टीट्यूशन क्लब में हुई बैठक के दौरान पार्टी के संविधान को भी स्वीकार किया गया जिसमें देश में ‘स्वराज’ की स्थापना की बात कही गई। पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के साथ अपनी चुनावी लड़ाई का आगाज करेगी। दिल्ली में अगले साल के आखिर में चुनाव होने हैं।