फर्रुखाबाद: एमएलसी मनोज अग्रवाल व नगर पंचायत अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का मंच बसपाइयों के व व्यवस्था ठेकेदारों के हवाले नजर आयी। सरकार बदलने के बाद सत्ता की हनक गायब थी। लाल दरवाजे से बढ़पुर तक ट्रैफिक बंद कर दिये जाने के कारण रोडवेज बस स्टेशन से आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सामारोह में नगर क्षेत्र के 88 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
यूं तो बसपा एमएलसी मनोज अग्रवाल के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम का यह पांचवा आयोजन है। परंतु इस बार चूंकि बसपा की सरकार इस बार सत्ता में नहीं है, सो मामला काफी फीका-फीका सा रहा। न पहले जैसी भीड़ की रेलम-पेल थी और न ही अधिकारियों का जमावड़ा। मंच पर पूरी तरह बसपाइयों का कब्जा था तो व्यवस्था नगरपालिका के ठेकेदारों के जिम्मे थी। भीड़ न होने के बावजूद लाल दरवाजे से लेकर बढ़पुर तक सड़क पर बल्लियां लगा कर ट्रेफिक रोक दिये जाने के कारण यात्रियों और मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
सामूहिक विवाह समारोह में नगर क्षेत्र के कुल 88 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिनमें 7 मुस्लिम जोड़े भी सम्मिलित हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये लोगों के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी।