लखनऊ | कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को कोसने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को उनका नाम लिए बगैर कहा कि एक नेता प्रधानमंत्री के घर से खाना खाकर निकलीं तो उन्हें राज्य में अपराधों में बढ़ोत्तरी दिखने लगी। अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा, “प्रधानमंत्री के यहां तो मैं भी खाना खाने गया था, लेकिन एक नेता जब प्रधानमंत्री के यहां खाना खाकर बाहर निकलीं तो अचानक कहने लगीं कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के यहां खाने में ऐसा क्या था जो अचानक उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ने की बातें कही जाने लगी?”
सपा के युवा मुख्यमंत्री ने कहा, “पार्टी के नेता थाने में तो बैठ नहीं सकते। कानून व्यवस्था का काम तो पुलिस को ही करना है। उनकी सरकार ने प्रदेश पुलिस को पहली बार पूरी छूट दे रखी है।”
अखिलेश ने मीडिया से भी नाराजगी जताई कि वह मीडिया अपराध की घटनाओं को तो दिखाता है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई को नहीं दिखाता।