फर्रुखाबाद: दीपावली को महज अब 24 घंटे का वक्त शेष रह गया है और मिठाइयों, नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें बाजार में बड़े स्तर पर सजा दी गयी हैं। लेकिन वह खाद्य पदार्थ तैयार कौन से कैमिकल से हुआ है इसकी पुष्टि आम आदमी नहीं कर पाता। फिलहाल प्रशासन मिलावटीखोरी को रोकने के लिए बराबर छापेमारी कर नमूने भरवा रहा है। सोमवार को भी नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने दालमोठ की दुकान से नमूने लिये।
नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने श्यामनगर भोपतपट्टी स्थित दुर्गा नमकीन भण्डार के फैक्ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के अंदर अफरातफरी का माहौल बन गया। बारीक परीक्षण करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मैदा, बेसन, तेल के अलावा अन्य खाद्य सामग्री का परीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने तैयार दालमोठ के नमूने भरवा लिये। इस दौरान मुख्य खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार शंखवार के अलावा अन्य खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।