सपा नेता के लाइसेंसों को निरस्त कराने को आंदोलन करेगी भाजपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  बीते 29 अक्टूबर को कायमगंज के अताईपुर निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार पुत्र स्व0 टीकाराम के साथ मारपीट व लूट करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव पर कार्यवाही को लेकर रामबख्स वर्मा सख्त नजर आये। उन्होंने कहा कि राजेश कुमार के साथ मारपीट के बाद लूट करने वाले सपा नेता के लाइसेंस शीघ्र निरस्त न हुए तो लोधी समाज के साथ-साथ यह मुददा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से उठाया जायेगा।

कुछ दिनों पूर्व कायमगंज कोतवाली में सपा नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव के विरुद्व धारा 147, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही न करने पर अधिवक्ता में रोष व्याप्त हो गया। जिसकी वकालत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामबख्स वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता के साथ मारपीट व चेन लूट लेने के मामले में पुलिस ढिलाई बरत रही है। अगर शीघ्र अधिवक्ता के मारपीट के आरोपी कल्लू यादव व अन्य उसके सहयोगियों पर कार्यवाही न हुई तो लोधी समाज ईंट से ईंट बजा देगा और अगर फिर भी प्रशासन ने कोई हरकत न की तो इस प्रकरण को भाजपा के स्तर से लड़ा जायेगा और अधिवक्ता राकेश कुमार को न्याय दिलाकर ही भारतीय जनता पार्टी दम लेगी।

बताते चलें कि कायमगंज उत्तरी किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल के चुनाव में अधिवक्ता राजेश कुमार अपने गांव के संचालक पद के प्रत्याशी रामपाल के मतदान चुनाव अभिकर्ता थे। चुनाव भी शांतिपूर्ण चल रहा था। अधिवक्ता ने आरोप लगया कि उसी दौरान रामप्रकाश यादव जोकि सहकारी समिति के सदस्य हैं अपने कुछ साथियों के साथ मतदान केन्द्र में जबर्दस्ती घुस गये और संचालक पद के प्रत्याशी प्रताप सिंह के पक्ष में मृतक मतदाताओं की ओर से मतदान शुरू कर दिया था। अधिवक्ता राजेश ने आरोप लगाया कि जब इस बात को लेकर मना किया तो सपा नेता कल्लू यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके गले में पड़ी चेन इत्यादि छीन ले गये।

कायमगंज कोतवाल पर लगाया समाजवादी होने का आरोप
पीड़ित अधिवक्ता राजेश कुमार की तरफ से अपना पक्ष रखने आये पूर्व सांसद रामबख्स वर्मा ने कायमगंज के कोतवाल विजय यादव पर भ्रष्ट होने के साथ-साथ घोर समाजवादी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से विजय यादव का पुराना नाता है। उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग होते समय विजय यादव से इस सम्बंध में शिकायत की थी लेकिन उन्होंने टाल मटोल कर मामले को टरका दिया। लेकिन मेरी शिकायत पर कोई अमल नहीं हुआ। उन्होंने कोतवाल पर ढंग से अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान बाबूराम वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष लोधी समाज, रूपलाल वर्मा, परशुराम वर्मा, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, प्रभूदयाल वर्मा, नबाव सिंह राजपूत, प्रदीप कुमार, राघवेन्द्र कुमार, कोतवाल सिंह, प्रेमपाल, महेश राजपूत, जीवालाल, तोताराम, श्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।