फर्रुखाबाद: एनएकेपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चार दिवसीय गृह विज्ञान कार्यशाला का आयोजन कालेज के प्राचार्या डा0 आशा दुबे की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पाट मेकिंग से लेकर ग्लास पेंटिंग तक के गुर सिखाये गये। कालेज के छात्राओं ने चार दिन तक बड़ी ही सहज ढंग से हुनर को सीखा।
पीडीलाइट के सौजन्य से एनएकेपी डिग्री कालेज में आयोजित कार्यशाला में डा0 नीता अग्रवाल ने गृह विज्ञान सम्बंधी प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आगरा से आई श्रीमती हरविंदर कौर से छात्राओं ने पाट मेकिंग, वंदनवार, फैब्रिक पेन्टिंग, ग्लास पेन्टिंग, टाई एण्ड डाई, रंगोली आदि बनाने का प्रशिक्षण लिया। गृह विज्ञान की अध्यक्ष डा0 नीता अग्रवाल ने सभी छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाने में भारी सहयोग दिया। कार्यशाला में डा0 रंजना चतुर्वेदी, कु0 कोमल मिश्रा, अंकिता मिश्रा की विशेष सहभागिता रही।
इस अवसर पर डा0 सुषमा दुबे, डा0 शशिकिरन सिंह, डा0 मधु त्रिपाठी, याचना कुशवाह, डा0 वर्षा मेहरोत्रा, अमिता मिश्रा, डा0 श्यामा शर्मा, सूक्ष्मा पाण्डेय, डा0 मनीषा दीक्षित, मंजरी पाण्डेय, विजय कृष्ण दीक्षित आदि शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यशाला के समापन पर प्राचार्या आशा दुबे ने आगरा से आयीं हरमिन्दर कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।