खाद्य विभाग ने लिये परचून की दुकानों पर नमूने

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिवाली के चलते मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए सक्रिय हुआ खाद्य विभाग इस समय ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। जिससे मिलावटखोरों में दहशत पनप रही है। लेकिन मिलावट पर कोई खास अंकुश लगता नहीं दिखाई दे रहा है। खुलेआम मिलावटी खोया, तेल, मिठाइयां, मसाले, दालें इत्यादि बाजार में बेची जा रहीं हैं।

खाद्य विभाग ने मोहम्मदाबाद बाजार में कई जगह छापेमारी की। जहां पामोलीन, हल्दी व सरसों के तेल के नमूने भरे गये। इस दौरान मोहम्मदाबाद के भारतलाल की दुकान से पामोलीन, राखेन्द्र की दुकान से सरसों के तेल के अलावा हल्दी के नमूने भी लिए गये। महेश गुप्ता की दुकान से भी सरसों के तेल के नमूने लिये। इस दौरान मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके इधर उधर खिसक लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मान सिंह निरंजन ने बताया कि मिलावट खोरी को रोकने के लिए छापेमारी जारी रहेगी।