फर्जी काम करने वालों ने बनाई फर्जी सीडी: आईएसी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आईएसी कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह व लुईस खुर्शीद के बीच हुई बात को रिकार्ड किये जाने के बाद कांग्रेस अब अपने बचाव में उसे पेश कर अपने आपको भ्रष्टाचार से अलग खड़ा होना दिखाना चाह रही है। लेकिन सीडी जारी होने के बाद आईएसी कार्यकर्ताओं ने उसका जमकर खण्डन किया। किसी ने जुवानी तरीके से तो किसी ने तकनीकी तरीके से सीडी को नकली साबित किया है।

कांग्रेस के द्वारा जारी की गयी लुईस व लक्ष्मण की बातचीत की आवाज अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लेने के बाद कांग्रेस ने उसे बुधवार को मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दिया। जिसमें आईएसी कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला को हटाने के बाद आंदोलन को समाप्त करने की बात कही गयी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ आईएसी कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह ने सीडी का सिरे से खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि सीडी पूरी तरह से फर्जी है। मैने जो बातें कहीं उसमें से सीडी में बहुत ही कम हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिनेश अग्निहोत्री के द्वारा उनसे की गयी बात व लुईस से उनकी बातचीत भी उनके मोबाइल में आडियो सेव है। जिसे वह केजरीवाल की सभा के बाद मीडिया के सामने सार्वजनिक करेंगे।

प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ओमेन्द्र भारत ने सीडी का खण्डन करते हुए कहा कि जमाना तकनीकी हो गया है। जिसके चलते कोई भी किसी भी आवाज में रिकार्डिंग कर सकता है। सीडी की फारेंसिक जांच होनी चाहिए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले विदेश मंत्री अपना मुहं साफ करें फिर दूसरों पर आरोप लगायें।

आईएसी कार्यकर्ता  ने इस सम्बंध में तकनीकी रूप से सीडी को फर्जी साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि सीडी को जोड़ तोड़ कर बनाया गया है। जो पूरी सीडी को अगर तकनीकी तरीके से परीक्षण किया जाये तो उसमें लगभग 3 मिनट की आडियो गायब है जो इस बात का प्रमाण है कि जो बात लक्ष्मण सिंह ने उनके विरोध में कही वह उन्होंने आडियो से हटा दी। जिससे उनकी बात पकड़ी नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपने आपको बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता में गोपालबाबू पुरवार, अतुल शर्मा के अलावा अन्य आईएसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Tag- FARRUKHABAD – IAC Vrs Congress Salman Khursheed Luis Khursheed