बिना जीओ के मानदेय बढ़ाने पर पीआरडी डीओ का लखनऊ स्थानांतरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के पीआरडी डीओ द्वारा शासन के बिना लिखित निर्देश के बीते दिनों शासन को 126 की जगह 160 रुपये मानदेय देने का प्रस्ताव भेजने के मामले में दोषी पाये गये डीओ अरविंद कुमार कुशवाह को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है।

विदित हो कि बीते दिनों पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अरविंद कुशवाह के खिलाफ शासन से शिकायत की थी कि उन्होंने बिना किसी जीओ के ही पीआरडी जवानों का वेतन 126 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया। जिस पर बीते 3 सितम्बर को सहायक कमांडेंट रामश्रंगार तिवारी ने जनपद में आकर पीआडी डीओ अरविंद कुशवाह की गहनता से जांच की। जिसमें पाया गया कि उन्होंने नियम विरुद्ध व बिना अधिकार के ही जवानों का मानदेय 126 से बढ़ाकर 160 रुपये का प्रस्ताव भेज दिया। इतना ही नहीं डीओ अरविंद कुशवाह अपने घर पर दो पीआरडी जवानों को लगाने के भी दोषी पाये गये। जिसको देखते हुए उन्हें जनपद के पीआरडी डीओ के पद से फिलहाल हटा दिया गया। उन्हें लखनऊ सम्बद्ध किया गया है एवं नये डीओ की तैनाती के लिए जिलाधिकारी को फाइल अग्रेसित कर दी गयी है।