फर्रुखाबाद: जनपद में पुलिस की ढिलमुल कार्यप्रणाली से अपराधी आम आदमी का जीना दुस्वार किये हुए हैं। इसी को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने जनपद के पुलिस अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों की मीटिंग पुलिस में ली। जहां कोतवाल रूम सिंह क्राइम मीटिंग में व्यस्त रहे वहीं मोहम्मदाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट में नागरिकों का जीवन एक बार थम सा गया।
जनपद में अपराधिक बारदातें लगातार बढ़ती ही जा रहीं है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक तैनाती पोस्टिंग से लेकर अन्य हथकंडे आजमा रहे हैं। लेकिन अपराध रुकने का नाम क्यों नहीं ले रहा है, इसका जबाब किसी के पास नहीं है। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने सोमवार शाम 6 बजे जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने हिदायत दी कि अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाये। अब देखने वाली बात है कि जहां एसपी व कोतवाल अपराध समीक्षा ही करते रहे लेकिन मोहम्मदाबाद में शाम होते ही गोलियों की तड़तड़ाहट मच गयी। लोग पुलिस को कोसते दिखे। मोहम्मदाबाद के लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी न करके उन्हें खुला घुमा रही है। जिसको लेकर व्यापारियों का व्यापार तक पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोग अपने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस मौजूद बनी रहती है और मोहम्मदाबाद नगर में चोरियां हो जाती हैं। वहीं अपराधियों से लगाम उस समय बिलकुल कटी दिखी जब मोहम्मदाबाद में बदमाशों व नागरिकों में शाम 6 से 7 बजे तक जमकर गोलियां चलीं। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की।