फर्रुखाबाद: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अक्टूबर माह के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। जिसके लिए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने निर्देश दिये हैं कि राशन वितरण पर्यवेक्षण अधिकारियों की उपस्थिति में ही कराया जाना अति आवश्यक है।
जिला पूर्ति अधिकारी गुलाबचन्द्र ने बताया कि तहसील सदर के विकासखण्ड बढ़पुर में 5 अक्टूबर को, कमालगंज में 6 को एवं विकासखण्ड मोहम्मदाबाद में 7 को, विकासखण्ड राजेपुर में 8 को राशन वितरण पर्यवेक्षण अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। वहीं विकासखण्ड कायमगंज में 9 अक्टूबर को, शमशाबाद में 10 को, नबावगंज में 11 को राशन वितरण किया जाना है। डीएसओ ने बताया कि समस्त शहरी क्षेत्रों में एपीएल गेहूं का वितरण कराये जाने हेतु माह अक्टूबर की 7 से 10 की तिथियां निर्धारित की गयी हैं।
समस्त राशन विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह क्षेत्रीय लेखपाल/ग्राम पंचायत अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षक से खाद्यान्न का सत्यापन कराकर ही वितरण सुनिश्चित करेंगे। अक्टूबर माह में बीपीएल कार्ड धारक को 15 किलो गेहूं तथा 19 किलोग्राम चावल एवं अंत्योदय कार्डधारकों को 15 किलोग्राम गेंहू तथा 20 किलोग्राम चावल के साथ ही प्रति यूनिट 700 ग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से देने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं नगरीय क्षेत्रों में प्रति एपीएल कार्ड 8 किलोग्राम गेहूं 6.60 रुपये प्रति किलोग्राम के अनुसार किया जाना है।