घूरा डालने के विवाद में महिला प्रधान के परिजनों ने की पड़ोसी की हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम पलिया में ग्राम समाज की भूमि पर घूरा डालने से रास्ता बंद होने के विवाद में महिला प्रधान के पति व देवरों ने गोली मार कर पड़ोसी को गोली मार दी। पलिया निवासी दलित आजाद को गोली लगने से घायलावस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आजाद पुत्र प्रकाश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार शमशाबाद विकासखण्ड के ग्राम पलिया में प्राइमरी स्कूल के पास ही ग्राम समाज की भूमि पड़ी है जिसमें ग्रामीणों के घूरे इत्यादि पड़ते हैं। स्कूल के पास से ही एक रास्ता भी निकला है। रास्ते के किनारे ही पलरिया गांव की महिला प्रधान सावित्रीदेवी के परिजन चन्द्रपाल का घूरा पड़ा हुआ था। जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने चन्द्रपाल से घूरा रास्ता छोड़कर डालने को कहा। लेकिन चन्द्रपाल का घूरा इतना करीब होता चला आया कि रास्ता बंद होने के कगार पर पहुंच गया। इसी बात को लेकन बीते कई दिनों से विवाद चला आ रहा था।

गुरुवार को सुबह 6 बजे प्रधान सत्यवती के पति भैयालाल व देवरों से दूसरे पक्ष के आजाद व उसके परिजनों से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद दोनो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में पलिया निवासी रामसजीवन का 30 वर्षीय भाई आजाद पुत्र प्रकाश गोली लगने से घायल हो गया। घायलावस्था में आजाद को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने आजाद की हालत गंभीर देखते हुए मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज  के लिए रिफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गयी।

आजाद के भाई रामसजीवन की तरफ से थाना शमशाबाद में चन्द्रपाल पुत्र बच्चनलाल, भैयालाल पुत्र बच्चनलाल, मंसुख पुत्र बच्चनलाल, अनिल पुत्र भैयालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।पुलिस ने आजाद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी।

मृतक आजाद की पत्नी कांतीदेवी का रो रो कर बुरा हाल है। आजाद की तीन पुत्रियां प्रियंका 3 वर्ष, नेहा 2 वर्ष व मेघा 1 वर्ष की है।