फर्रुखाबाद: विकासखण्ड क्षेत्र बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय अमेठी जदीद के प्रधानाध्यापक के विरुद्व शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अवगत कराया था कि विद्यालय में शिक्षण कार्यहेतु समय सारिणी नहीं है तथा प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षिकाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। शिकायत की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला द्वारा एक तरफा किये जाने के प्रश्चात शिकायतकर्ता शिक्षिकाओं डा0 शमामा बेगम, रंजना शर्मा का स्थानांतरण दूसरे विद्यालयों में कर दिया गया। जिस पर दोबारा शिकायत प्रधानाध्यापक के खिलाफ की गयी थी। जिसकी जांच एबीएसए करने पहुंचे तो शिकायत करने वाले लोग ही गवाही देने से मुकर गये।
ग्रामीणों ने लामबंद होकर प्रधानाध्यापक के विरुद्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी कि विद्यालय से तत्काल प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा को हटाकर नये प्रधानाध्यापक की तैनाती की जाये साथ ही उर्दू शिक्षक को भी भेजा जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शारिक खां, इजहार खां, खुशनवाज खां, इलियास शेर खां, खालिक वाहिद, सरोज खां, असलम, शकील, इरशाद, सावेज, रेहान, अजीम, कदीर, नौशाद खां, टीपू खां, अनवार खां सहित लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षरों किया हुआ शिकायतीपत्र जिलाधिकारी व बीएसए को सौंपा गया था। जिसमें कहा गया था कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक शिक्षिकाओ के साथ अभद्रता करता है। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जांच एबीएसए को सौंपी थी। जिसके तहत एबीएसए जे पी पाल ने बुधवार को गांव में पहुंचकर जांच की। जांच करने पहुंचे एबीएसए के सामने शिकायत करने वाला कोई भी ग्रामीण वयान देने नहीं आया। जिससे फिलहाल शिक्षक के खिलाफ की गयीं जांच ठंडे बस्ते में पड़ती दिखायी दे रही है।