फर्रुखाबाद: पुलिस वैसे भी सूचना के बाद मन्ठन करके घटना स्थल पर पहुंचती है। चाहे वह जाम का मामला हो या हत्या का और अगर कहीं अज्ञात शव मिलने की सूचना हो जाये तो फिर पुलिस की नाक भौंहें सिकोड़ना लाजमी हैं। पंचनामा भरना, शव को सील करके पोस्टमार्टम ले जाना और अंतिम संस्कार जैसे पुलिस के लिए ये कार्य झंझटी से लग रहे हैं। रोडवेज बस अड्डे के पास प्रातः 10 बजे अज्ञात व्यक्ति के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गयी। तकरीबन तीन घंटे के बाद वमुस्किल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरा।
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो मृत व्यक्ति बस अड्डे के आस पास ही घूमता रहता था। वृद्व कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त था। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था। बीती रात वह रोडवेज बस अड्डे के सामने एचडीएफसी बैंक के गेट के पास गिर पड़ा। काफी देर तड़पने के बाद आखिर वृद्व जिंदगी की जंग हार गया। वृद्व के मरने की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गयी थी। लेकिन जब वृद्व के पीछे अज्ञात शव आ गया तो पुलिस फुर्सत से तकरीबन तीन घंटे बाद पहुंची तब तक वृद्व के शव पर तमाम कूड़ा कचरा, धूल मिट्टी इकट्ठी हो गयी। कादरीगेट चौकी इंचार्ज सालिगराम वर्मा ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।