तीन थानों के सीमा विवाद में तीन घंटे पड़ा रहा अज्ञात शव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वैसे तो पुलिस वसूली के चक्कर में वाहनों को दौड़ाकर दूसरे थाने की सीमा में भी पकड़ लेती है लेकिन बात जब किसी शव को उठाने की हो और शव दो थानों की सीमा पर मिल जाये तो सम्बंधित थाना पुलिस अपने आपको हैडक से बचाने के चक्कर में हर फन्डा ईजाद करती है। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के वार्डर पर पड़ा एक अज्ञात शव जिसको उठाने के चक्कर में सीमा विवाद तीन थानों के बीच में तकरीबन तीन घंटे पड़ा रहा। बाद में मोहम्मदाबाद थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरा

बताते चलें कि इटावा बरेली मार्ग पर स्थित हरियाली बाजार के पास सड़क के किनारे 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा, जहानगंज, मोहम्मदाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन सीमा विवाद को लेकर तीनो थानों की पुलिस में तीन घंटे तक नापजोख चलती रही। हर थाना अपने अपने थाने में शव न होने की बात कहकर हाथ झाड़ता नजर आया। बाद में मामला थाना मोहम्मदाबाद का ही निकला। मोहम्मदाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात व्यक्ति अक्सर उसी क्षेत्र में घूमता रहता था।