फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी उपनिरीक्षक रामप्रकाश की अपने तैनाती जनपद कौशाम्बी के देवीगंज में दबिश के दौरान अचानक सांप के काट लेने से मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक रामप्रकाश मौर्य निवासी नेकपुर कला कई वर्षों से जनपद कौशाम्बी के हलका देवीगंज में चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत था। बीते 7 सितम्बर को उपनिरीक्षक रामप्रकाश क्षेत्र में किसी विवाद को निबटाने के चक्कर में फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे तो अचानक बात करते समय उन्होंने अपना एक हाथ दीवार पर रख दिया। हाथ रखते ही उसमें बैठे जहरीले सांप ने उनके हाथ में काट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। विभागीय अन्य लोगों ने उपनिरीक्षक रामप्रकाश को वहीं स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। तभी बीती शाम उपनिरीक्षक रामप्रकाश की मौत हो गयी। परिजन शव लेकर सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे नेकपुर कला स्थित आवास पर पहुंचे। जहां रामप्रकाश के मौत की खबर सुनते ही मौके पर देखने वालों की काफी भीड़ लग गयी। परिजनों ने दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रिटायर होने में शेष था मात्र 1 वर्ष
परिवार में पत्नी ऊषा मौर्या के अलावा पुत्री कल्पना, अर्चना, पूनम व कंचन के अलावा इकलौता पुत्र नरेन्द्र को अपने पीछे छोड़ गये उपनिरीक्षक रामप्रकाश के रिटायर होने में मात्र एक वर्ष रह गया था। उनका रिटायरमेंट अगले मार्च माह में था।