मृतक नवराज क्वात्रा के घर से मिले 52 “सेक्स टॉयज”

Uncategorized

जानीमानी लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे नवराज क्वात्रा की 14 सितंबर को उनके ही घर में गला घोंटकर कर हत्या के मामले में पुलिस को चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि कातिल का पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाथ लगे सुरागों ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। पुलिस को नवराज के घर से कई अभिनेत्रियों और मॉडलों के अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ मिले हैं।पुलिस को आशंका है कि कहीं नवराज का कत्ल ब्लैकमेलिंग में तो नहीं हुआ है।

65 साल के नवराज क्वात्रा के कत्ल की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है। पुलिस के मुताबिक नवराज के घर से मिले सुराग किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। नवराज के बेडरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं कई नामचीन हस्तियों के अश्लील वीडियो। इनमें कई अभिनेत्रियां और मॉडलों के अश्लील वीडियो शामिल हैं।  नवराज के कमरे से सैकड़ों अश्लील फोटोग्राफ भी मिले हैं। नवराज की आलमारी से पुलिस को 102 सीडी मिले हैं। इसके अलावा वियाग्रा की 600 गोलियां और 52 सेक्स टॉयज भी बरामद हुए हैं। वैसे पुलिस पता लगानें की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह क्या हो सकती है।

पुलिस का कहना है कि नवराज ने अपने घर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। यहां तक कि बाथरूम में भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। पुलिस का कहना है कि नवराज के घर से मिले सुराग इस ओर इशारा करते हैं कि वो सिर्फ फोटोग्राफी या फिल्मों में पैसा लगाने का ही काम नहीं करते थे। पुलिस के मुताबिक क्वात्रा के घर से मिले वीडियो में 19 अलग अलग मॉडल और अभिनेत्रियां आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं, हालांकि पुलिस ने इन लड़कियों का नाम बताने से इनकार किया है।

लेकिन सूत्रों की मानें तो ज्यादातर तस्वीरें मॉडलों और बार गर्ल्स की हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां क्वात्रा के साथ नजर आ रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्वात्रा के घर से मिली तस्वीरों में बॉलीवुड की दो जानी-पहचानी अभिनेत्रियां नजर आ रही हैं। इनमें से एक कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं जबकि दूसरी अभिनेत्री की पहली फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है।

पुलिस को शक है कि शायद क्वात्रा अश्लील तस्वीरों के जरिए कुछ लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे थे और उन्हीं में से किसी ने क्वात्रा से पीछा छुड़ाने के लिए उनकी हत्या कराई है। पुलिस के मुताबिक वो क्वात्रा के घर से मिले वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं। क्वात्रा के कॉल रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। वीडियो में नजर आने वाली अभिनेत्रियों और मॉडलों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

विदित है कि मुंबई के बोरिवली इलाके में रहने वाले नवराज क्वात्रा की 14 सितंबर को उनके ही घर में गला घोंटकर कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध युवकों के स्केच भी जारी किए हैं। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नवराज क्वात्रा मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे थे।