प्राथमिक सहकारी समितियों में चुनाव 17 व 18 अक्टूबर को

Uncategorized

फर्रुखाबारद: जिले की 70 सहकारी समितियों में संचालकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निबंधक (सहकारी समितियां) ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अपर निबंधक निर्वाचन (सहकारी समितियां) डीके शुक्ला की ओर से प्राथमिक समितियों में चुनाव की तिथियां 17 तथा 18 अक्टूबर घोषित की गई हैं।

जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां नारद यादव ने बताया कि चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। जिला सहकारी समितियों में तीन साल में संचालकों, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के चुनाव होते हैं। इस वर्ष सहकारी समितियों में चुनाव के लिए 10 व 11 सितंबर की तिथियां निर्धारित की गई थीं लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते चुनाव नहीं हो पाये। इसपर निबंधक सहकारी समितियां उत्तर प्रदेश ने बारिश के कारण दूरस्थ समितियों में चुनाव न हो पाने का कारण बताते हुए पूर्व में घोषित चुनाव तिथियों को निरस्त कर दिया था। उप निबंधक सहकारी समितियां रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूर्व में निरस्त चुनाव कार्यक्रम को निबंधक ने दोबारा जारी किया है। इसके तहत 70 सहकारी समितियों में सदस्यों का चुनाव 17 अक्टबूर तथा सभापति व उपसभापति का चुनाव 18 अक्टूबर को होगा। जिले के सहकारी संघ में 8 नवंबर को सदस्यों व 9 को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। क्रय विक्रय समितियों में 29 नवंबर को सदस्य व 30 को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार समितियों में 17 दिसंबर को सदस्य व 18 दिसंबर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला सहकारी संघ में सदस्यों का चुनाव 7 जनवरी को तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 8 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि आखिरी में जिला सहकारी बैंक में सदस्यों का चुनाव 29 जनवरी तथा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 30 जनवरी 2013 को होगा।