फर्रुखाबाद: रविवार को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय को आपूर्ति करने वाले फतेहगढ़ फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप है। मजे की बात है कि विद्युत विभाग के अधिकारी अभी भी गड़बड़ी की बजह बता पाने की स्थिति में नहीं है।
रविवार को प्रातः 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति आते देख लोग ठीक से खुश भी न हो पाये थे कि अचानक आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली की आंख मिचौली के अभ्यस्त नागरिकों ने इसे सामान्य कटौती समझकर घंटे दो घंटे में बिजली आ जाने की उम्मीद पर अपने अपने काम में लग गये। परन्तु घंटे दो घंटे तो क्या पूरे 12 घंटे के बाद भी फतेहगढ़ फीडर की विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो सकी है।
अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि फतेहगढ़ फीडर में कुछ समस्या आ गयी है विभागीय अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी तक गड़बड़ी की बजह की पहचान नहीं हो सकी है। कई पुर्जे बदल कर भी देखे जा चुके हैं। प्रयास लगातार जारी हैं। यदि फाल्ट न मिला तो किसी अन्य फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति देने का प्रयास किया जायेगा।