फर्रुखाबाद: अपने को सपा के खेमें में खड़ा दिखाने तथा अन्य पार्टियों भाजपा, बसपा व कांग्रेस को भ्रष्ट व झूठी कहने से पाल समाज के नेता नहीं चूके। कहते हैं जिसकी लाठी उसकी भैंस। इस समय सूबे में सरकार युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चला रहे हैं। जिस बावत हर सफेद पोश अपने को साइकिल पर ही सवार दिखाना चाहता है। जिसके चलते आज हुई पाल समाज की बैठक में आये समाज के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा केन्द्र सरकार के लिए जमकर खरीखोटी कहीं।
ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभाभवन में आयोजित किये गये पाल सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विजय बहादुर ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि वह फर्रुखाबाद में पाल समाज की बैठक में आये हैं। इससे पहले भी कई बार आ चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि जो व्यक्ति किसी को प्रेरणा नहीं मानता वह खुद तो भटकता ही है, दूसरों को भी भटकने पर मजबूर कर देता है। उन्होंने इस दौरान बड़े स्पष्ट शब्दों में राजनीति की परिभाषा का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि राजनीति का सूत्र है कि इसमें लोग बड़े प्रेम से गले मिलते हैं और फिर गला काट लेते हैं। विधायक ने इस दौरान विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में 110 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं वयोवृद्व लोगों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अनिल पाल, नीरज पाल, सुरेन्द्र पाल, रामपाल, सुन्दरलाल पाल, मान सिंह पाल, श्रीकृष्ण पाल के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने भी विचार व्यक्त किये।